कोडरमा बाजार. झारखंड सरकार पिछड़ा आयोग टीम ने शुक्रवार को जिले के नगर निकायों के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया. टीम में आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता, लक्ष्मण यादव और नरेश वर्मा शामिल थे. टीम ने निरीक्षण कर पिछड़ा वर्ग के सर्वे कार्य का जायजा लिया. इसके पूर्व स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछड़ा वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनैतिक स्थिति से अवगत हुए. बैठक में डोर टू डोर सर्वे, विभिन्न कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्ति, आरक्षण की स्थिति, पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने व लंबित आवेदनों की समीक्षा की गयी. आयोग के अध्यक्ष ने लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ऋतुराज, डीएफओ सौमित्र शुक्ल, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुर्णेन्दू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है