12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाया जाये प्लांट बनाने का प्रस्ताव : विधायक

स्थानीय विधायक डॉ. नीरा यादव ने डोमचांच प्रखंड के पचगावां में कचरा डंपिंग यार्ड एवं रिसाइकलिंग प्रोजेक्ट के संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखकर इसे आबादी से दूर बनाने को कहा है.

प्रतिनिधि, कोडरमा स्थानीय विधायक डॉ. नीरा यादव ने डोमचांच प्रखंड के पचगावां में कचरा डंपिंग यार्ड एवं रिसाइकलिंग प्रोजेक्ट के संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखकर इसे आबादी से दूर बनाने को कहा है. बुधवार को दिये पत्र में विधायक ने कहा है कि जिले के डोमचांच प्रखंड अंर्तगत मसनोडीह पंचायत के पचगावां गांव के समीप नगर पंचायत डोमचांच के द्वारा कचरा डंपिंग यार्ड एवं रिसाइकलिंग प्रोजेक्ट बनाने की योजना है. स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं, मंगलवार को ग्रामीणों को कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही स्थल पर भीड़ जमा होने लगी और उक्त जमीन पर ही बैठ कर लोगों ने विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर कचड़ा यार्ड बनने से वातावरण प्रदूषित होगा, हमलोगों की परेशानी बढ़ेगी, पहले भी कोडरमा नगर पंचायत के लिए चन्द्रोडीह में इस तरह का यार्ड बनाया गया जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाई होती है. वहीं इस यार्ड का समुचित उपयोग नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने डोमचांच के पचगावां स्थित प्रस्तावित स्थल पर स्कूल और स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने की मांग की है. पचगावां में एक एकड़ जमीन पर प्लांट का निर्माण होना है और भविष्य में चार एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण कर प्लांट का विस्तार करने की योजना है. विधायक ने जनहित में तथा ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पचगावां में प्रस्तावित इस योजना को तत्काल स्थगित करते हुए गांव से दूर प्लांट को लगवाने को कहा है, जहां आबादी प्रभावित ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel