18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा महावंदना ग्रुप पारसनाथ परिक्रमा के लिए हुआ रवाना

जैन समाज के युवा महावंदना ग्रुप के द्वारा 500 श्रद्धालु भक्तजन बुजुर्ग महिला पुरुष बच्चे का जत्था जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेदशिखर पारसनाथ पर्वत की महावंदना परिक्रमा के लिए हुआ रवाना.

28कोडपी12 रवाना होने वाले श्रद्धालु. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. जैन समाज के युवा महावंदना ग्रुप के द्वारा 500 श्रद्धालु भक्तजन बुजुर्ग महिला पुरुष बच्चे का जत्था जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेदशिखर पारसनाथ पर्वत की महावंदना परिक्रमा के लिए हुआ रवाना. निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने झंडा दिखाकर बसों एवं छोटी गाड़ियों को रवाना किया. तीर्थ यात्री सम्मेद शिखर में आचार्य गुरुओं का दर्शन कर मंदिरों का दर्शन करेंगे, रात्रि में भजन कीर्तन धार्मिक संगीत का कार्यक्रम होगा एवं 29 अक्तूबर को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 2:00 बजे 27 किलोमीटर पर्वत की वंदना के लिए पालकी के द्वारा एवं पैदल श्रद्धालु भक्त निकलेंगे. झारखंड की सबसे ऊंची पहाड़ी शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर महावंदना ग्रुप के फाउंडर युवा साथी लोकेश जैन पाटोदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल ने कहा कि जैन धर्म में कहा गया है कि सम्मेद शिखर की एक बार भाव सहित वंदना करने पर मनुष्य को नरक गति नहीं मिलती है. बुजुर्ग हमारे माता-पिता के समान है उनको तीर्थ यात्रा कराना महान पुण्य का कार्य है. परंतु सीनियर सिटीजन वृद्ध महिला पुरुष को 27 किलोमीटर पर्वत का दर्शन वंदन बहुत कठिन होता है, हम सभी 40 युवाओं का ग्रुप पिछले 10 वर्षों में चौथी बार वृद्ध महिला पुरुषों को सम्मेद शिखर पर्वत की वंदना के लिए ले जा रहा है जो की एक बहुत ही पुण्य का कार्य है. पालकी डोली से चढ़ने का प्रबंध महावंदना ग्रुप के युवा साथी कर रहे हैं. समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी, राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला भंडारी, सुनील जैन सेठी, पूर्व अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल, ललित सेठी, सुशील छाबड़ा, सुरेश झाझंरी, प्रदीप छाबड़ा, पिंकी जैन ने युवाओं के इस अद्भुत धार्मिक कार्य की सराहना की. इस महावंदना यात्रा में हजारीबाग, रांची, पेटरवार, नवादा, गिरिडीह, पटना, कोलकाता, अड़ंगाबाद, बरहमपुर, दिल्ली, अजमेर, जबलपुर, हैदराबाद, पुना, बंगलौर, मुंबई के श्रद्धालु भक्तजन ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव छाबड़ा, आनंद पांड्या, अमित गंगवाल, अमित सेठी, संजय ठोल्या, मनीष गंगवाल, प्रशम सेठी, कुणाल ठोल्या, संजय छाबड़ा, विकास सेठी, राहुल छाबड़ा, अक्षय गंगवाल, ईशान कासलीवाल, ईशान सेठी, विकास कासलीवाल, ऋषभ पहाड़िया, जॉन्टी काला, आयुष गंगवाल, नमन सेठी, बाबू काला, अभिषेक जैन, अंकित ठोल्या, सिद्धांत सेठी, आशिका कासलीवाल, गुंजन पाटोदी, दीपाली सेठी, अंकिता सेठी, शिल्पा ठोल्या ज्योति पहाड़िया, ऋतु सेठी, मोनिका गंगवाल, प्रिया छाबड़ा, प्रिया पांड्या, ज्योति पहाड़िया, नेहा गंगवाल, नवीन जैन आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel