कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा बाजार शाखा की प्रबंधक रुचि रश्मि ने कार्यक्रम के दौरान 40 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच वाटर बोतल, लंच बॉक्स और पेंसिल का वितरण किया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि आपलोग देश के भविष्य हैं, आने वाले समय में देश की उन्नति की जिम्मेवारी आपलोगों के कंधे पर रहेगी. ऐसे में आपलोग मन लगा कर पढ़ाई करें, ताकि बड़े होकर देश और समाज की उन्नति में अपना बहुमूल्य भूमिका निभा सकें. मौके पर प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी, शिक्षक संजीत भारती, रजनी कुमारी, मंटू कुमार, इरशाद आलम, बैजयंती कुमारी , प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

