कोडरमा बाजार. लोक आस्था और स्वच्छता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ नहाय खाय के साथ किया गया है. शनिवार को छठव्रतियों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ स्नान ध्यान कर सादगी पूर्वक भोजन किया. उसके उपरांत घर के अन्य परिजनों, नाते रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने श्रद्धापूर्वक भोजन ग्रहण किया. कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने भी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ नहाय खाय के उपरांत खरना की तैयारी में जुट गयी हैं. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में घर-घर में लोकगीत बजने लगे हैं, महिलाओं द्वारा छठी मईया से संबंधित गाये जा रहे गीत से संपूर्ण क्षेत्र छठमय हो गया है.
छठघाटों को अंतिम रूप देने में जुटे पूजा समिति
एसडीओ ने छठघाटों का किया औचक निरीक्षण
एसडीओ रिया सिंह शनिवार को झुमरी तिलैया और चंदवारा प्रखंड के विभिन्न छठघाटों का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों को छठघाटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश देते हुए कहा कि 27 और 28 अक्तूबर को छठघाटों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखें. पूजा के दौरान छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस पर विशेष निगरानी रखें. घाटों में चेजिंग रूम और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें. वहीं विभिन्न पूजा समितियों को निर्देशित करते हुए एसडीओ ने कहा कि सभी पूजा समितियां घाटों पर पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर्स की तैनाती करें. एसडीओ ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छठघाट जाने के समय यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें ताकि घाटों में आने वाले छठव्रतियों और अन्य श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो, घाट जाने वाले मार्गों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

