छठ मइया की महिमा अपरंपार है : विधायक
प्रतिनिधि
जय बजरंग क्लब घंघरी और समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा बुके भेंट कर स्वागत किया. अध्यक्ष मनोज सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से छठ घाट पर विवाह भवन और शौचालय निर्माण की मांग रखी. संरक्षक महेश सिंह और रामप्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि हर वर्ष आयोजन होता है, लेकिन अतिथियों से की गयी मांगें पूरी नहीं होतीं.
मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि छठ मइया की महिमा अपरंपार है और इस आयोजन से समाज में भक्ति भाव के साथ सामाजिक समरसता भी बढ़ती है. उन्होंने मेला को और भव्य बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. जानकी यादव ने इसे पुनीत कार्य बताते हुए समिति और ग्रामीणों को बधाई दी. प्रमुख अंजु देवी ने डीवीसी प्रबंधन द्वारा छठ तालाब और व्रतियों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की, साथ ही प्लांट के आसपास के गांवों में फैल रहे प्रदूषण पर नियंत्रण की मांग की. जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि छठ पूजा से क्षेत्र में सुख-समृद्धि और खुशहाली आयेगी.इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, उप प्रमुख राजनारायण सिंह, मुखिया आरती देवी, संगीता देवी, कार्यकारी मुखिया ममता देवी, राजकुमार नायक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा जिला मंत्री सुधीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, महामंत्री यमुना यादव, रामकिशुन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव, जेएलकेएम नेता मनोज मंडल, सुभाष यादव, सुनीता देवी, सुजीत चौधरी, बलराम राणा, शंकर चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

