झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला निवासी दशरथ सिंह (पिता स्व बंशी सिंह) ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि उसने अपनी टेंपो (जेएच02बीबी-9083) को रात में रामेश्वर होटल के पीछे ग्राउंड में खड़ा किया, फिर शादी समारोह में लाइट लगाने का कर रहा था. काम खत्म कर रात करीब 10 बजे आया, तो देखा कि टेंपो वहां नहीं है. बाद में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया, तो पाया गया कि एक व्यक्ति टेंपो लेकर सुभाष चौक की ओर जा रहा है. टेंपो चोरी को लेकर उसने तिलैया थाना में सनहा दर्ज कराया है
चोरी की बाइक जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सतगावां. थाना क्षेत्र के पचफेड़वा जंगल से पुलिस ने मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नेमदारगंज थाना के धनधारी गांव निवासी 20 वर्षीय मोहित कुमार (पिता श्याम सुंदर राजवंशी) के रूप में की गयी है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. बाइक की चोरी बीते दिन थाना क्षेत्र के सिहास स्थित सिपाही होटल से हुई थी. ज्ञात हो कि बाइक चोर गिरोह के सदस्य दूर-दराज के क्षेत्र से चोरी की बाइक बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बेचते हैं. वहीं बिहार से चोरी गयी बाइक को दूसरे क्षेत्रों में बेचते हैं. थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि चोरी की बाइक एवं बाइक चोर गिरोह को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. चोरी की बाइक की सूचना मिलने पर एसआई रौशन कुमार पासवान सशस्त्र पुलिस बलों के साथ छापामारी करने निकले थे. इसी दाैरान आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

