कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में सीआइएसएफ बांझेडीह कोडरमा टीम ने अग्नि शामक यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए बच्चों को जागरूक किया. अग्निशमन यंत्रों के प्रशिक्षण में सप्तम, अष्टम एवं नवम कक्षा के बच्चे उपस्थित थे. मौके पर सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर हेमंत अत्री, हेड कांस्टेबल विजय कुमार एवं कांस्टेबल मनोज कुमार ने आग लगाकर उसे अग्नि शमन यंत्रों द्वारा बूझाकर दिखाया कि हम आग लगने पर उस पर कैसे काबू पा सकते हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यालय, घर या अन्य जगहों पर आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए, बल्कि आग पर काबू पाने के तरीकों को अपनाना चाहिए. इससे हम जान -माल की सुरक्षा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिजली या गैस की आग को कभी भी पानी से नहीं बुझाना चाहिए, इससे आग बुझने की जगह और भी बढ़ जाती है. बच्चों को बिजली के उपकरणों से हमेशा दूर रहना चाहिए. विद्यालय के मानव अग्रवाल एवं आयुषी ने आग बुझाने के तरीकों को सीखा. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बांझेडीह कोडरमा से आए हुए सब इंस्पेक्टर फायर हेमंत अत्री, हेड कांस्टेबल फायर विजय कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

