सख्ती. सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिए प्रशासन का प्रयास जारी झुमरीतिलैया. शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है़ अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम से विशेष अभियान चलाया गया़ यह अभियान शनिवार को भी जारी रहा़ इस दौरान एसडीओ व नगर पर्षद की टीम अतिक्रमण हटाने को लेकर सक्रिय रही़ शुक्रवार देर शाम चले अभियान के बाद शनिवार को स्टेशन रोड से पुनः अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़ी दर्जनों बाइक को लॉक कर उनके मालिकों से जुर्माना वसूला गया़ वहीं टोटो चालकों का भी चालान काटा गया़ दो दिन में बाइक चालकों से आठ हजार, तो टोटो चालकों से 3600 रुपये जुर्माना वसूला गया़ यही नहीं, अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाये गये ठेलों को हटाया गया़ चेतावनी दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गैर मजरूआ भूमि पर हो रहे निर्माण को रोकने का आदेश इधर, गैर मजरूआ जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है़ शहर के गौशाला रोड स्थित डॉ नरेश पंडित के अस्पताल के सामने जीएम जमीन पर हो रहे भवन निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया गया है़ यही नहीं, अशोका होटल के पीछे बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहे मकान के निर्माण कार्य को भी रोकने का निर्देश दिया गया है़ रांची-पटना रोड, सामंतो काली मंदिर के समीप, बेलाटांड़ मौजा स्थित गैरमजरूआ खास जमीन (खाता सं0-31, प्लॉट सं0-22) पर अवैध रूप से निर्मित इमारत पर भी अंचल कार्यालय की ओर से नोटिस चिपकाया गया है़ इसमें जब तक भूमि से संबंधित राजस्व कागजात की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य रोकने को कहा गया है़ यदि सूचना के बाद भी कार्य जारी रखा गया, तो संबंधित व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है