21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी लीग सीजन एक के लिए खिलाड़ियों का चयन

जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित कोडरमा प्रो कबड्डी लीग सीजन-एक के लिए खिलाड़ियों के चयन के पहला चरण का समापन हुआ.

झुमरीतिलैया. जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित कोडरमा प्रो कबड्डी लीग सीजन-एक के लिए खिलाड़ियों के चयन के पहला चरण का समापन हुआ. प्रतियोगिता जिले के खिलाड़ियों के लिए थी, जिसमें 157 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया. खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर उनकी स्थिति रेडर, डिफेंडर, ऑलराउंडर, लेफ्ट कॉर्नर, राइट कॉर्नर, कवर, मिड और सपोर्ट के अनुसार सूची तैयार की गयी. चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में झारखंड के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी भाग लेंगे, जबकि तीसरे चरण उन खिलाड़ियों के लिए होगा, जो अपनी 10वीं, 12वीं या अन्य वार्षिक परीक्षाओं के कारण पहले के चरणों में भाग नहीं ले सके. चयनित खिलाड़ियों की अंतिम सूची तीनों चरणों के बाद जारी की जायेगी, जिसके बाद लॉटरी सिस्टम से खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में बांटा जायेगा. कोडरमा प्रो कबड्डी लीग सीजन-1 में भाग लेने के लिए 578 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें से प्रथम चरण में 157 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया में निःशुल्क व्यवस्था की गयी थी, ताकि हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौका मिल सके. चयन प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, सह-सचिव जय गोपाल शर्मा, आकाश कुमार, तकनीकी पदाधिकारी कुन्दन कुमार राणा, अमित राय, धीरज पांडेय, राजू रंजन सिन्हा, सुनील कुमार और श्रवण कुमार की देखरेख में किया गया, जो खिलाड़ी अपनी परीक्षाओं के कारण पहले चरणों में भाग नहीं ले सके वे 7004465388 पर कोडरमा प्रो कबड्डी लीग (सीजन-1) के चेयरमैन विशाल सिंह से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद खिलाड़ियों को फेज-3 में खेलने का मौका मिलेगा. फेज-दो का आयोजन 9 मार्च को होगा, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें