9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक-एक पंचायत का चयन कर समग्र विकास पर करें फोकस : डीसी

समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई.

प्रतिनिधि कोडरमा. समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, आकांक्षी प्रखंड तथा जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना में चयनित सभी लाभुकों द्वारा शत-प्रतिशत पीट डिगिंग कार्य पूर्ण करने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही समय पर पौधारोपण करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कार्य में प्रगति लाने के लिए फील्ड स्तर पर नियमित अनुश्रवण करें. साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत शेड निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही. डीसी ने कहा कि किसी भी स्थिति में कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए. दीदी बाड़ी योजना और बिरसा कूप संवर्धन योजना के अंतर्गत कुआं निर्माण से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीणों की आजीविका को मजबूती मिलती है. ऐसे में इनका गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है. डीसी ने सभी योजनाओं को 100 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाकर नियमित रिपोर्टिंग करने का निर्देश भी दिया गया. डीसी ने सभी बीपीओ को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने एवं क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का एक कार्यक्षमता मूल्यांकन सीट तैयार करें और उनके कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें. पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी बीडीओ को एक-एक पंचायत का चयन कर वहां के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. डीसी ने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए नए स्वयं सहायता समूहों का गठन करने की बात कही. बैठक में डीडीसी रवि जैन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजुर, सभी बीडीओ, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel