चंदवारा. थाना से महज कुछ दूरी पर संचालित कांति क्लीनिक की गुरुवार को एसडीओ रिया सिंह ने जांच की. एसडीओ ने यहां विभिन्न जानकारियां ली. जांच के क्रम में यहां कई मरीज मौजूद पाये गये. बताया जाता है कि बिना निबंधन के क्लीनिक संचालन की शिकायत पर एसडीओ ने जांच की. जांच के क्रम में क्लीनिक संचालक को थाना ले जाकर पूछताछ की गयी. क्लीनिक को पूर्व में क्लीनिकल एस्टीबलिसमेंट एक्ट के तहत निबंधन नहीं होने की वजह से सील किया गया था. बाद में विभागीय स्तर से जुर्माना वसूलने पर क्लीनिक खोलने का आदेश दिया गया था, पर डीसी ने इसमें बोर्ड गठित कर जांच के बाद ही निर्णय की बात कही थी. इस बीच क्लीनिक का संचालन होने की सूचना पर एसडीओ जांच के लिए पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

