7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति का गठन

प्रखंड के पथलडीहा बाजार में शुक्रवार को सहदेव पंडित की अध्यक्षता में बैठक हुई.

कोडरमा. प्रखंड के पथलडीहा बाजार में शुक्रवार को सहदेव पंडित की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से ईश्वर आनंद समिति के अध्यक्ष, प्रकाश रजक सचिव चुने गये. कउमउद्दीन व रामेश्वर यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया. फिरोज अंसारी व सहदेव पंडित उपसचिव चुने गये. समिति के नव नियुक्त सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि सिविल सर्जन व उपाधीक्षक की मिलीभगत से अस्पताल में घोर अनियमितता बरती जा रही है. सदर अस्पताल में करोड़ों की मशीन होने के बावजूद मरीजों को अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच बाहर करानी होती है. छोटे-मोटी दुर्घटनाओं में भी घायल लोगों को रांची रेफर कर दिया जाता है. सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार है. रजक ने बताया कि सदर अस्पताल में सुधार को लेकर डीसी के निर्देश का भी पालन नहीं हो रहा है. अस्पताल में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ 30 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. धरना में समिति के अध्यक्ष ईश्वर आनंद, सचिव प्रकाश रजक व संजय शर्मा शामिल होंगे. इससे पूर्व उर्मिला चौधरी क्लिनिक कोडरमा से दोपहर 12 बजे जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस कोडरमा बाजार होते हुए सदर अस्पताल पहुंच कर धरना में तब्दील होगा. बैठक में राजकुमार वर्णवाल, असगर अली, सुभाष यादव, राजू दास, रामू रजक, मनोज सिंह, विशाल सिंह, सुनील शर्मा, जगदेव सिंह, सुखदेव दास, इंद्रदेव यादव, असगर अली, महादेव साव, शकूर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel