झुमरीतिलैया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पर झुमरी तिलैया में पांच अक्टूबर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. नगर संघचालक डॉ आरके दीपक ने बताया कि पथ संचलन का शुभारंभ संध्या 3:30 बजे ग्रैंड सूर्या होटल से होगा. पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होगा. स्टेशन, ओवरब्रिज, झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, सामंतो पेट्रोल पंप और महाराणा प्रताप चौक तक संचलन होगा. समापन शिव वाटिका में होगा. शाम 5:00 बजे प्रांत कार्यवाह संजय कुमार का बौद्धिक आयोजन होगा. डॉ दीपक ने बताया कि पथ संचलन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों एवं आम जनता द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया जायेगा. डॉ दीपक ने कहा कि काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने नया गणवेश खरीदा है. जिन स्वयंसेवकों ने अब तक गणवेश नहीं लिया है, वे ब्लॉक रोड स्थित संघ कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

