: श्री महेश एकेडमी में प्रतियोगिता डोमचांच. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्री महेश एकेडमी डोमचांच में क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में एकेडमी के सभी आठ हाउस के चुने हुए तीन-तीन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. संचालन शिक्षक मुकुल कुमार, संजय कुमार, सौरव कुमार ने किया. इस दौरान कुल 20 राउंड में सवाल पूछे गये. सर्वाधिक प्राप्तांक के साथ उद्योगपति रतन टाटा हाउस के अंशिका, शारानाज व देव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल हाउस के शिवम, रौशनी व आराध्या रहे. तृतीय स्थान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हाउस के प्रिंस, समर व मो अकबर ने प्राप्त किया. निदेशक सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करते हुए स्वाध्याय कर ज्ञान हासिल करना चाहिए. महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन कर उनका अनुकरण करते हुए जीवन को सफल करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए. मौके पर प्राचार्या रीना दाराद, सपना गुप्ता, रौशन कुमार, नकुल पांडेय, शुभम कुमार, निशा कुमारी, रिया कुमारी, मधु कुमारी, राधिका कुमारी, अनिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, जागृति कुमारी, प्रियांशु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

