डोमचांच. मसमोहना पंचायत भवन में गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया मसमोहना शाखा की ओर से जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आंचलिक कार्यालय से केशव कुमार साहू व शाखा प्रबंधक शशिभूषण कुमार मौजूद थे. शिविर में ग्रामीणों को साइबर ठगों से सुरक्षित रहने की जानकारी दी गयी. शिविर में प्रधानमंत्री जन धन योजना के 30, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के छह, अटल पेंशन योजना के तीन, रिकेवाइसी के 46 आवेदन जमा किये गये. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह, रत्नेश कुमार, विकास कुमार, मंजीत कुमार, मुबारक अंसारी, राजू पंड़ित, विकास राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

