नगर पर्षद कार्यालय के पास पहुंचे ठेला संचालक झुमरीतिलैया . शहर में इन दिनों लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध शुरू हो गया है़ अभियान के दौरान गत दिन मुख्य सड़क पर झंडा चौक से लेकर स्टेशन रोड में सड़क के किनारे वर्षों से फल बेच रहे ठेला चालकों को भी हटाया गया़ इस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में ठेला संचालक अपने-अपने ठेले के साथ नगर पर्षद कार्यालय पहुंच गये और प्रदर्शन किया़ ठेला चालकों ने अपनी बात रखी, कहा कि वे वर्षों से फल बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसे में अचानक हटाना अन्यायपूर्ण है. उनका कहना था कि सड़कों पर जाम का कारण वे नहीं, बल्कि दोनों ओर अनियंत्रित रूप से खड़ी बाइक और टोटो हैं. ठेला चालकों ने मांग की कि उन्हें एक तय लाइन में, नियोजित ढंग से ठेला लगाने की अनुमति दी जाये. उनका यह भी कहना था कि यदि सभी को वेंडिंग जोन में एक समान स्थान नहीं मिला, तो कुछ ठेला वाले सड़क किनारे फल बेचेंगे और बाकियों का फल सड़ जायेगा़ ठेला संचालकों ने कहा कि यदि वेंडिंग जोन की व्यवस्था पारदर्शी हो और सड़क किनारे किसी को ठेला न लगाने दिया जाये, तो जाम की समस्या भी नहीं होगी और सभी का व्यापार भी सुरक्षित रहेगा़ विरोध प्रदर्शन के बाद नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने ठेला संचालकों से बातचीत करते हुए कहा कि स्टेशन रोड पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. फिलहाल अशोका होटल के पीछे चिह्नित स्थान पर अस्थायी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा जल्द ही तीन स्थानों ब्लॉक रोड, मडुआटांड़ एवं गांधी हाई स्कूल रोड में वेंडिंग जोन प्रस्तावित है़ इसका निर्माण होने के बाद सभी को स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है