22.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : डीसी

जिले वासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर लाभ देना व समस्याओं का समाधान कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है

30कोडपी53प्रेस वार्ता में जानकारी देते डीसी ऋतुराज व अन्य. डीसी ने प्रेस वार्ता कर एक माह के कार्यों को सामने रखा प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार जिले वासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर लाभ देना व समस्याओं का समाधान कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. उक्त बातें डीसी ऋतुराज ने बुधवार को मासिक प्रेस वार्ता में कहीं. डीसी ने कहा कि जिले में आने वाले दिनों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. हाल में एक साथ 100 प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. निर्धारित मानक से नीचे रहनेवाले स्कूलों के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जल्द ही शेष विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाये. डीसी ने कहा कि जमीन संबंधित विवाद को देखते हुए हर दूसरे और चौथे शुक्रवार को थाना दिवस आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. जनता दरबार का आयोजन कर जनसमस्याओं का समाधान हो रहा है. इसके लिए मेटा पोर्टल बनाया गया है. जनता दरबार में आनेवाले शिकायतों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है अर्जेंट, मोडरेट और सामान्य. इसमें अर्जेंट श्रेणी के शिकायतों को त्वरित गति से निष्पादित किया जा रहा है. निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम में 16 हजार से अधिक मरीज हुए लाभान्वित डीसी ने बताया कि जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफलाइन एक्सप्रेस और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 11 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कैम्प के माध्यम से 16,746 मरीजों ने विभिन्न रोगों के लिए अपना पंजीकरण कराया. इसमें ओपीडी के लिए 10986, जबकि दूरदराज से आये मरीजों की संख्या 5760 है. सैकड़ों मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. राजस्व शिविर में 459 मामले आये, 195 को मिली स्वीकृति डीसी ने बताया कि आये दिन दाखिल खारिज से संबंधित लंबित मामलों की शिकायतें मिल रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए सभी अंचलों में प्रत्येक माह 19 से 21 तारीख तक तीन दिवसीय कैंप लगाकर लंबित मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. जुलाई माह में आयोजित कैंप के दौरान दाखिल खारिज से संबंधित 459 मामले आये, जिसमें से 195 मामलों की स्वीकृति दी गयी तथा 177 रैयतों को तत्काल शुद्धिपत्र उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा राजस्व से संबंधित कुल 1232 मामलों में से 644 का निष्पादन किया गया. शहरी क्षेत्र में बदलाव को लेकर हो रहा प्रयास डीसी ने बताया कि झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र में व्यापक बदलाव को लेकर प्रयास हो रहा है. अतिक्रमण हटाने के साथ ही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पहल की जा रही है. अव्यवस्थित बाजार को व्यवस्थित करने का प्रयास चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel