11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ व्रतियों के बीच प्रेरणा शाखा ने बांटी पूजन सामग्री

मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा द्वारा छठ व्रतियों के बीच शिविर आयोजित कर शुक्रवार को 650 महिला एवं पुरुषों को सूप, कद्दू चावल, बिदी, सिंदूर, अलता आदि सामग्रियों का वितरण किया

छठ पर्व बेटियों के मान-सम्मान का प्रेरणा देता है : डॉ नीरा यादव प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा द्वारा छठ व्रतियों के बीच शिविर आयोजित कर शुक्रवार को 650 महिला एवं पुरुषों को सूप, कद्दू चावल, बिदी, सिंदूर, अलता आदि सामग्रियों का वितरण किया. इस अवसर पर छठ व्रतियों ने कहा कि प्रेरणा शाखा का यह प्रयास महंगाई के इस दौर में कुछ राहत प्रदान करने वाला है, ऐसे आयोजन के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आने का आह्वान किया गया, ताकि अन्य छठ व्रतियों को भी सहयोग मिल सके. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव थीं. मौके पर उन्होंने कहा कि लोक आस्था का पर्व छठ हमें जहां बेटियों के मान सम्मान की प्रेरणा देता है, वहीं बेटों के लिए वंश आगे बढ़ाने का भी संदेश देता है. रून झुनू छाटी आई है अंगना .. भी हमें छठी मईया का महिमा के वर्णन को प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि छठ मइया की आराधना से भक्तों सुख समृद्धि व शांति मिलती है. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव संजीव खेतान, सदस्य अरविन्द चौधरी, दीपक सिघानियां, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबडा, सांई फैक्ट्री के प्रबंधक कवि अग्निहोत्री, प्रेरणा शाखा मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, प्रेरणा शाखा का अध्यक्ष सरिका लडढा, सचिव आकृति चौधरी, परिेयोजना निर्देशक शालु चौधरी, कृतिका मोदी, काजल गुप्ता आदि ने कहा कि आधी आबादी द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा स्रोत हैं. प्रेरणा शाखा ने यह दिखाया कि महिलाएं हर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लडढा, परियोजना निदेशक शालू चौधरी, काजल गुप्ता, कृतिका मोदी आदि ने कहा कि गत 2019 में ..शाखा ने 15 महिलाओं को पूजन सामग्री बांटी थी, इस वर्ष समाज के सहयोग से इस कार्यक्रम को बढ़ाया गया. वहीं अध्यक्ष सारिका लडढा ने कहा कि शाखा के द्वारा छठ तालाब के समीप चेजिंग रूम का निर्माण व्रतियों महिलाओं के लिए किया जायेगा. वहीं स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर प्रेरणा शाखा की बबीता केडिया, प्रिया अग्रवाल दीपा गुप्ता, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया नेहा हिसारिया सुमन सर्राफ सुनीता गुटगुटिया, नेहा जैन, रजनी अग्रवाल, खुशबु केडिया, मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव राहुल चौधरी, संजय अग्रवाल बोटा, सुनील लोहिया, संजय गुप्ता, रंजीत चौधरी, संजय खेमानी, संजय शर्मा, चंन्द्रशेखर जोशी, सज्जन शर्मा, अनुराग हिसारिया, बत्सल कंदोई ,राजु शर्मा, आदित्व कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel