18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली प्रभातफेरी

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभातफेरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निकाली गयी

झुमरीतिलैया. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभातफेरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निकाली गयी. सतनाम और वाहेगुरु के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. शहर की गलियों से गुजरती प्रभातफेरी में संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रभातफेरी सबसे पहले गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा पहुंची, जहां प्रधान सरदार बलबीर सिंह भाटिया ने संगत का हार्दिक स्वागत किया. इस अवसर पर सरदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने मधुर शबद-कीर्तन कर सभी को निहाल किया. अरदास के पश्चात सरदार रणजीत सिंह एवं जसपाल सिंह की ओर से चाय-नाश्ते की सेवा की गई. इसके बाद प्रभातफेरी गुरुद्वारा कलगीधर साहिब पहुंची. यहां सचिव संजू लाम्बा एवं कोषाध्यक्ष राम अवतार सिंह ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. ज्ञानी निरंजन सिंह ने शबद-कीर्तन के द्वारा संगत को गुरुवाणी का अमृत पिलाया. वहीं अवतार सिंह खालसा ने प्रसाद वितरण किया, चाय-नाश्ता सरदार हरजिंदर सिंह भल्ला द्वारा करवाया गया. प्रभातफेरी बाद में वापस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंची, यहां ज्ञानी राजा सिंह ने शब्द-कीर्तन कर वातावरण को और अधिक आनंदमय बनाया. विजय भाटिया, आकाश दीप भाटिया तथा अमन दीपा भाटिया की ओर से संगत के लिए चाय-नाश्ते का विशेष प्रबंध किया गया. प्रकाश पर्व समिति के संयोजक गुरमीत सिंह रिक्की एवं सेवादार यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि इस बार कुल सात प्रभातफेरियां निकाली जायेंगी. आगामी तीन नवंबर को निशान साहिब का चोला बदला जायेगा. 4 नवंबर को शोभा यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से धूमधाम से निकाली जायेगी. वहीं 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से विशेष दीवान सजाया जायेगा. इसमें छत्तीसगढ़ से आये रागी दविंदर सिंह निरोल जत्था तथा स्थानीय रागी संगत शबद-कीर्तन के माध्यम से सभी को गुरुवाणी का सुख प्रदान करेंगे. मौके पर सुरेंद्र सिंह पप्पू, शशि सलूजा, अनिल मूतनेजा, प्रतीक छाबड़ा, जोशी कुमार, हरजीत सिंह, गुरभेज सिंह, हरपाल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel