11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगावां के दलितों पर पुलिसिया हमला अमानवीय : माकपा

सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत के असनाकोनी में बिहार के गोविंदुपर थाना पुलिस द्वारा दलितों के साथ की गयी कथित मारपीट की सीपीएम ने निंदा की है

कोडरमा. सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत के असनाकोनी में बिहार के गोविंदुपर थाना पुलिस द्वारा दलितों के साथ की गयी कथित मारपीट की सीपीएम ने निंदा की है. घटना को लेकर स्थिति का जायजा लेने के लिए माकपा का पांच सदस्यीय जांच दल जिला सचिव असीम सरकार और सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान के नेतृत्व में रविवार को घटना स्थल असनाकोनी गांव पहुंचा. साथ ही घटना के विरोध में धरना पर बैठे पीड़ित परिवारों से मिल घटना की जानकारी ली. टीम में दलित शोषण मुक्ति मंच के महेन्द्र तुरी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष रामरतन अवध्या, किसान सभा के जिला संयोजक सुरेन्द्र राम शामिल थे. असीम सरकार ने बताया कि शराब तस्करी के झूठे आरोप में रात को 12 बजे बिना महिला पुलिस के जब पति पत्नी व बच्चे सो रहे थे, दरवाज़ा तोड़कर महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गई, पुरुषों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. 20 दिन के बच्चे की मां को पटक दिया गया. मानसिक रूप से विक्षिप्त गूंगी महिला को भी नहीं छोड़ा गया.असनाकोनी गांव निहायत गरीब, रोज कमाने खाने वालों का गांव है. वहां के सभी कमाने वालों को गिरफ्तार कर नवादा जेल में डाल दिया गया है. महिला और बच्चों के सामने भूखमरी का संकट खड़ा हो गया है. गरीबों पर इस आफत का जिम्मेवार पुलिस प्रशासन है. इसलिए तत्काल सतगावां थाना प्रभारी को निलंबित कर घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी गठित की जाये और पीड़ितों को न्याय दिया जाये. साथ ही बिहार के गोविन्दपुर थाना प्रभारी सहित दलितों पर हमला में शामिल पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाये. पार्टी जल्द ही कोडरमा के एसपी और राज्य के डीजीपी से मिलकर मांग पत्र देगी. साथ ही बिहार में भी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सीपीएम विधायक के नेतृत्व में वहां के डीजीपी से भी मिलेगा. कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel