डोमचांच. वन क्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच गिरिडीह मार्ग पर गश्ती करने के दौरान एक पिकअप वाहन (डब्लूबी51ए- 3320) को पचगांवा मोड़ के पास पकड़ा गया. जांच करने पर पाया गया कि वाहन में लकड़ी का बोटा लदा है. गश्ती वाहन को देखते ही चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. जब्त बोटा की कीमत 75 हजार रुपये बतायी जाती है. गश्ती दल में वनपाल अनिल कुमार साव व वनरक्षी इस्लाम अंसारी मौजूद थे.
कादोडीह पंचायत सचिवालय से कंप्यूटर व प्रिंटर की चोरी
मरकच्चो. थाना क्षेत्र के कादोडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय से कंप्यूटर सेट व प्रिंटर की चोरी कर ली गयी है. मामले को लेकर पंचायत सचिव करण कुमार साव ने सोमवार को मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पंचायत सचिव ने बताया है कि 31 मई की शाम लगभग पांच बजे वे पंचायत ऑफिस को बंद कर अपने घर चले गये थे. दो जून की सुबह ज़ब पंचायत के वीएलई कमलेश कुमार साव पंचायत सचिवालय पहुंचे, तो मुख्य द्वार का ग्रिल टूटा हुआ पाया. अंदर जाने पर देखा कि पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व वीएलई के ऑफिस के गेट की कड़ी टूटी हुई है. वीएलई द्वारा सूचना मिलने पर वे पंचायत सचिवालय पहुंचे, तो पाया कि रोजगार सेवक के कमरे में रखा कंप्यूटर तथा प्रज्ञा केंद्र में रखा दो प्रिंटर व मॉनिटर गायब है. उल्लेखनीय है की एक सप्ताह पूर्व सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत के पंचायत सचिवालय की भी खिड़की का ग्रिल तोड़ कंप्यूटर सेट व प्रिंटर की चोरी कर ली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है