26कोडपी16 विधान में शामिल समाज के लोग. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर पर्वत की महावंदना के लिए जैन बड़ा मंदिर स्टेशन रोड में 500 महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त जनों ने निर्विघ्न पर्वत की वंदना के लिए विश्व शांति चौसठ रिद्धि शांति विधान का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रातः भक्त जनों ने देवाधिदेव 1008श्री पार्श्वनाथ भगवान का कलश विश्वशांतिधारा किया. तत्पश्चात विधि विधान संगीत भजन के द्वारा भक्ति भाव से, चौसठ रिद्धि विधान प्रारंभ किया. प्रथम अभिषेक अजीत जी गंगवाल परिवार एवं शांतिधारा का सौभाग्य प्रदीप छाबड़ा परिवार को मिला. पंडित अभिषेक शास्त्री के निर्देशन एवं झुमरी तिलैया के भजन सम्राट सुबोध गंगवाल के द्वारा पूरा भक्तिमय पूजा विधान की. समाज के पदाधिकारी व निर्वतमान पार्षद पिंकी जैन ने सभी यात्रियों के सकुशल मंगलमय यात्रा पूर्ण होने की कामना की. उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार अजमेर ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

