18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

छठ पूजा के अवसर पर छठ कमेटी कोटवार मोहल्ला व छठ कमेटी फुलवारी आहर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि मरकच्चो. छठ पूजा के अवसर पर छठ कमेटी कोटवार मोहल्ला व छठ कमेटी फुलवारी आहर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फुलवारी आहर में दोगोला तथा कोटवार मुहल्ला में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फुलवारी आहर छठ घाट कर कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख विजय कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख सावित्री देवी, मुखिया दीपक पाण्डेय, जिप सदस्य प्रतिनिधि रविशंकर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि शंभू सिंह, पंसस गीता देवी ने किया. उक्त कार्यक्रम में व्यास रोहित पासवान व व्यास अशोक राणा के बीच मुकाबला हुआ. श्रद्धालुओं ने रात भर कार्यक्रम का आनंद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, सतीश सिंह, मनोज सिंह राजकुमार सिंह, मनोज पासवान, मंजीत सिंह, मिथिलेश सिंह, रवि सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप साव, बबलू राणा, अमर सिंह, प्रकाश राणा, चीकू सिंह, गौतम गोस्वामी आदि का योगदान अहम रहा. छठव्रतियों के बीच शॉल का वितरण डोमचांच. छठ पर्व को लेकर फुलवरिया ऊपर टोला में समाजसेवी मनोज कुमार मेहता ने छठव्रतियों के बीच शॉल का वितरण किया. मौके पर उन्होंने छठ पर्व की महत्ता और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह आयोजन छठ पर्व की आस्था और एकता का प्रतीक है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ आते है. मौके पर रुबी मेहता, रतन कुमार, संदीप ठाकुर, मनोज ठाकुर, रंजन मेहता, अनिल मेहता, प्रशांत कुमार, अशोक कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel