28कोडपी34घटना स्थल पर जुटी भीड़. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के चिगलाबर में छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति के मौत हो गयी. मृतक की पहचान चिगलाबर निवासी 45 वर्षीय उमेश यादव (पिता सोमर यादव) के रूप में हुई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उमेश यादव अपने परिजनों के साथ बीते सोमवार शाम को कुंडा तालाब में छठ पूजा में शामिल हुए थे. अर्घ देने के बाद सभी लोग घाट से बाहर आकर पूजा करने लगे. वहीं उमेश यादव तालाब में नहाने लगा, तैरने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. जैसे ही लोगों को उसके डूबने की जानकारी मिली, कई स्थानीय युवकों ने उसे पानी में खोजने का प्रयास किया ,मगर वे सफल नहीं हो पाये. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा सीओ और थाना प्रभारी विकास पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बोट तथा गोताखोरों के सहयोग से करीब तीन घंटे के बाद शव को निकाला गया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

