24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम जी के मंदिर में…

शहर के स्टेशन स्थित काली मंदिर से श्याम मंदिर पोद्दार परिवार के तत्वावधान में सोमवार को निशान यात्रा निकाली गयी. निशान पूजा में यजमान के रूप में नीना-शिव पोद्दार शामिल हुए.

झुमरीतिलैया. शहर के स्टेशन स्थित काली मंदिर से श्याम मंदिर पोद्दार परिवार के तत्वावधान में सोमवार को निशान यात्रा निकाली गयी. निशान पूजा में यजमान के रूप में नीना-शिव पोद्दार शामिल हुए. पूजा पंडित विजय उपाध्याय ने करायी. वहीं दो अलग-अलग सुसज्जित वाहनों में बाबा श्याम और वीर बजरंगबली का दरबार सजाया गया था. यात्रा में महेश पोद्दार, आयुष पोद्दार और कृतिका मोदी निशान लेकर आगे-आगे चल रहे थे. वहीं कतारबद्ध 251 निशान श्याम प्रेमी लेकर चल रहे थे. श्याम महिला मंडली के तीन वर्ष पूरे होने पर श्याम मंदिर पानी टंकी और अड्डी बंगला में निशान अर्पण किया गया. निशान यात्रा से झुमरीतिलैया की धरती भक्ति उल्लास और आस्था से सराबोर हो उठी. रंगों की फुहार, ढोल और ढाक की धुन पर भक्तों के जोशीले जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते नजर आये. इस अवसर पर गायक कैलाश पोद्दार, हार्दिक लड्ढ़ा द्वारा हो रयो बाबा की नगरी में केशर चंदन की छिड़काव….होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम जी के मंदिर में… होली तो भर लो भक्तों रंग गुलाल से होली खेलेंगे गिरधर गोपाल से…रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते राधा संग गुलाल नंदलाल खेलते…जैसे भजनों से शहर गुंजायमान होते रहा. निशान यात्रा स्टेशन रोड रांची पटना रोड होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. इस दौरान हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा के जयकारों से गुंजायमान होता रहा. निशान यात्रा में श्यामसुंदर सिंघानिया, महेश पोद्दार, उमा शंकर जगनानी, संजीव खेतान, गिरधारी पोद्दार, राजकुमार पोद्दार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, राहुल कुमार, सुमित सुल्तानिया, प्रदीप पटवारी, मोहित कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, बीरू यादव, संजय राही, संतोष लड्ढ़ा, संजय नरेडी, गोपाल सर्राफ, आशीष केडिया, यश बंसल, अनुराग हिसारिया, यश दाहिमा, उमंग कंदोई, पीयूष सहल, अनिमेष आनंद, मनोज जोज़ही, रणधीर कपसीमे, रितेश सिन्हा, अभिषेक बर्णवाल, मनीष केडिया, प्रवीण जोशी, संजय सूद, जुरेश केशरी, मनीषा केडिया, शीतल पोद्दार, शिल्पी सुल्तानिया, शालू पटवारी, अनिता अग्रवाल, किरण देवी, विनीत पोद्दार, प्रिया पोद्दार, ऋण खेतान, अंजुला खाटूवाला, उषा शर्मा, ममता नरेडी, ज्योति शेखावत, मुरली जोज़ही, पूजा शर्मा, रेखा मोदी, मृदुला मोदी, खुशबू केडिया, प्रिया अग्रवाल, शालिनी सेठ, नीतू केडिया, जूही कौन्तेय, पायल जोशी, रितु सिंह, सोनिया छाबड़ा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें