जयनगर. केटीपीएस तकनीकी भवन कांफ्रेंस हॉल में डीवीसी द्वारा राज भाषा हिंदी पखवारा की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उदघाटन वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना मनोज कुमार ठाकुर, डीजीएम एचआर सुखमय नायक, डीजीएम एएमएस मानस कुमार मंडल, कल्पतरू बनिक ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में शामिल बैंक ऑफ इंडिया की हिंदी अधिकारी इंद्रा सिंह का स्वागत वरीय महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर ने उपहार भेंट कर किया. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि हिंदी हमारी मात्र भाषा नहीं, बल्कि मातृभाषा है, हम सबको इस भाषा का सम्मान करना चाहिए और सम्मान तभी बढ़ेगा जब हम अपना काम काज अंग्रेजी के बजाय हिंदी में करें. उन्होंने कहा कि हिंदी पूरे विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है. उन्होंने दिन प्रतिदिन कार्यालय के कार्यों व पत्राचार में राज भाषा से संबंधित वैधानिक दिशा निर्देश का पालन करने के महत्व पर जोर दिया. वहीं इंद्रा सिंह ने भी कहा कि सब लोग अपना काम काज हिंदी में निपटायें, यही इस भाषा के लिए सम्मान होगा. मौके पर केटीपीएस के उप महाप्रबंधक मांडवी झा, हिंदी अधिकारी सुधीर झा, नवीन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

