जयनगर. गंगा दशहरा पांच जून को है, गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से हर एक मनोकामना पूर्ण होती है. इस दिन गंगा स्नान और दान का महत्व है. मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ खास वस्तुएं अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती है. यह जानकारी तिलोकरी निवासी पिंटू कुमार पांडेय ने दी है. उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा का दिन बेहद पुण्यदायी माना जाता है, इस दिन देवी गंगा की पूजा होती है. इस साल यह पांच जून को पड़ रहा है. यह दिन देवी गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान का बड़ा महत्व है. कहते हैं कि जो साधक सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करते हैं, उन्हें सुख-शांति की प्राप्ति होती है. वहीं शिवलिंग पर कुछ खास वस्तुएं अर्पित करने से मनचाही मुरादें पूर्ण होती हैं. उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही सभी पापों का नाश होता है. इस दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भगवान शिव खुश होते हैं, ऐसा करने से रोग-दोष से मुक्ति मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

