9कोडपी15 संबोधित करती विधायक —————– भाजपा ने किया सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन प्रतिनिधि कोडरमा. जिला भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को पंजाबी धर्मशाला में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जुही दास गुप्ता व संचालन जिला महामंत्री मंत्री विजय यादव ने किया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा के तहत इस पखवाड़ा कार्यशाला की शुरुआत की गयी, जिसका समापन दो अक्तूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है, उनके जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लें कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे और सेवा कार्यों के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाया जाये. श्री सिंह ने मंडल स्तर तक सेवा कार्यों को व्यापक बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने मोहल्ले और गांव में सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करें. वहीं विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और जनता की सेवा के जरिए ही पार्टी का आधार मजबूत होता है. कार्यशाला को कोडरमा प्रभारी अशोक शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, रमेश सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रकाश राम ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला महामंत्री शिवेन्द्र सिन्हा, अर्जुन साव, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, गोपाल गुतुल, शशि भूषण प्रसाद, सूरज मेहता, चन्द्रशेखर जोशी, सुभाष मोदी, मनोज झुन्नु, नरेन्द्र पाल, अरशद खान, सुनीति सेठ, सबीता देवी, अनिता देवी, हरि पंडित, महेन्द्र वर्मा, सुनील यादव, अजय पाण्डेय, विजय राणा, मुकेश कुमार, संजय शर्मा, निरंजन कसेरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

