15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमचांच में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर

31 मई तक जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

डोमचांच. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय सभागार में चलंत लोक अदालत सह जागरूकता शिविर आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, विशिष्ट अतिथि डोमचांच बीडीओ भोला पांडेय, डोमचांच सीडीपीओ नायाब जेबा थे. मुख्य अतिथि गौतम कुमार ने कहा कि एक मई से चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान 31 मई तक जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कानून की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है. बीडीओ भोला पांडेय ने कहा कि हमारे प्रखंड में विधिक जागरूकता कार्यक्रम होना बहुत ही गर्व की बात है. सीडीपीओ नायाब जेबा ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को कई प्रकार की कानूनी जानकारी मिली है. कार्यक्रम को अधिवक्ता ललन चौधरी एवं संजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कहा कि आज भी समाज में कई तरह की कुरीति देखने को मिलती है, जिसमें मुख्यत: बाल विवाह, बाल श्रम तथा डायन बिसाही, घरेलू हिंसा, यौन शोषण आदि जैसे विषय हैं. संचालन न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्राधिकार के संतोष कुमार सिंह, पीएलवी डोमचांच सुब्रत कुमार मुखर्जी, मनोज कुमार, अनिल कुमार यादव, विक्की पासवान, अनुराग पांडेय, श्रुति माला, गुंजा कुमारी, सेविका बसंती देवी, कंचन देवी, कुमारी दीप्ति, सरिता देवी, सबीना हेंब्रम, मालिन बिरहोनी, पूनम देवी, स्नेहलता कुमारी, रंजू कुमारी, सुनीता पांडेय, प्रभा देवी, आशा कुमारी, गंगोत्री देवी, सुषमा यादव, प्रभा देवी, प्रमिला देवी, गुड़िया देवी, राधा देवी, सुनीता देवी, बिना कुमारी, अंजू देवी, मधु कुमारी के अलावा जेएसएलपीएस के जेंडर सीआरपी बिंदु सिंह, सावित्री देवी, रिचा सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel