25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सास,-बहु-पति सम्मेलन को लेकर बैठक

साथ ही टीकाकरण में प्रसव पूर्व जांच पर चर्चा की गयी.

मरकच्चो. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें परिवार कल्याण दिवस एवं सास-बहू-पति सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की गयी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप बैठा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक एचडब्ल्यूसी, पीएचसी में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया जाना है एवं योग्य दंपतियों को पुरस्कृत किया जाना है. साथ ही टीकाकरण में प्रसव पूर्व जांच पर चर्चा की गयी. इस दौरान मरकच्चो प्रखंड में लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए सभी से समन्वय कर सुधार करने को कहा गया. मौके पर डाॅ राकेश कुमार सिंह, बीपीएम धर्मेंद्र राम, बीटीटी संगीता देवी, गंगाधर दास आदि मौजूद थे.

राज्य कार्यकारिणी सदस्य बने प्रदीप सुमन, बधाई

कोडरमा. युवा भारत पतंजलि योग पीठ की रांची में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कोडरमा के योग शिक्षक प्रदीप कुमार सुमन को राज्य कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. उन्हें सदस्य बनाये जाने पर युवा भारत की कोडरमा टीम व अन्य ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में संरक्षक सुभाष वर्णवाल, समाजसेवी चंदन मोदी, दिलीप मोदी, पूर्व जिला न्यायाधीश अर्जुन मोदी, डॉ जेपीएन वर्णवाल, गायत्री देवी, सूर्य नारायण मोदी, योग शिक्षक गोपाल शर्मा, राजेंद्र वर्णवाल, सुरेश सिंह, वीरेंद्र मोदी, अशोक वर्णवाल, संजय वर्णवाल, रामचंद्र यादव, नारायण सिंह, दयानंद गुप्ता, कैलाश लाल वर्णवाल, रीना देवी, संगीता देवी, पूनम वर्णवाल, ज्योति वर्णवाल आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel