श्याम निशान महिला मंडल ने निकाली निशान यात्रा 3कोडपी12निशान यात्रा में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्याम निशान महिला मंडल की ओर से बुधवार को 42वीं निशान यात्रा का आयोजन श्रद्धा के साथ किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा सजाए हुए वाहन पर सजा दरबार और भक्तों की भक्ति-भावना से पूरा नगर श्याम मय हो उठा. यात्रा की शुरुआत दुर्गा मंदिर झंडा चौक से हुई, जहां जीवकांत झा ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी. इस अवसर पर सोनी केशरी ने यजमान के रूप में पूजा का सौभाग्य प्राप्त किया. भव्य रूप से सजाये गये वाहन पर बाबा श्याम का दरबार सुसज्जित था. यात्रा झंडा चौक से होकर स्टेशन रोड, श्याम मंदिर और पोद्दार निवास पहुंची, जहां निशान बाबा को अर्पित किया गया. यात्रा मार्ग में महिलाएं भावपूर्ण भजन गाते हुए चल रही थीं. हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाये, मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब कुछ है तेरा जैसे भक्तिगीतों ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर कृतिका मोदी, सुमन सर्राफ, ज्योति शेखावत, सारिका केडिया, अंजना केडिया, कुसुम चौधरी, मुल्ली शर्मा, पूजा शर्मा, शालिनी सेठ, देवा सेठ, सोनी केशरी, बेबी केशरी, मोनिका केशरी, कृति वर्णवाल, गोपाल कुमार, रिंकू देवी, नीतू गुप्ता, रेशमा, खुशी, रेखा केशरी, रूपा वर्णवाल, रेनू देवी, सीमा केशरी आदि मौजूद थी. वहीं इधर दूसरी देर शाम संकटमोचन हनुमान मंदिर, महाराणा प्रताप चौक के समीप श्याम मित्र मंडल द्वारा भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां गायकों की सुरीली प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए. वहीं पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर, खेतान निवास में ताली-कीर्तन का आयोजन हुआ. यहां बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया. आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को बाबा को विशेष बरस का ज्योत प्रज्ज्वलित कर छप्पन भोग और चूरमा का भोग अर्पित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

