डोमचांच. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं की लंबी कतार दिखी़ महिलाएं कई किलोमीटर पैदल चलकर प्रखंड कार्यालय पहुंची थीं. प्रभात खबर की टीम ने जब महिलाओं से पूछा तो इन्होंने बताया कि हमलोगों को मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिला है इसलिए हमलोग जानकारी लेने आए हैं. कई महिलाओं ने बताया कि हमें एक बार भी राशि नहीं मिली है और कई ने बताया कि पहले पैस आया था इस बार 7500 रुपये नहीं आया, इसलिए ब्लॉक आये हैं. ज्ञात हो कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की गत माह विस्तृत जांच करायी गयी है, जिसके बाद कई महिलाओं के खाते में राशि भुगतान को होल्ड पर रखा गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है