7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा के 36 शराब दुकानों के आवंटन के लिए हुई लॉटरी

जिले के 36 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए शुक्रवार को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.

कोडरमा. जिले के 36 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए शुक्रवार को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 17 ग्रुप बनाये गये थे. इनमें 15 ग्रुप में दो-दो और दो ग्रुप में तीन-तीन शराब दुकानें शामिल थीं. इनकी बंदोबस्ती को लेकर समाहरणालय सभागार में डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर और उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड की उपस्थिति में नयी उत्पाद नियमावली के तहत लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गयी. बंदोबस्ती प्रक्रिया के शुरुआत में जिले के तीन खुदरा उत्पाद दुकानों के समूहों जिसके लिए सर्वाधिक आवदेन प्राप्त हुए थे. डेमो ई-लाटरी दो-दो बार करायी गयी. डेमो ई-लॉटरी के बाद राज्य के अन्य जिलों के ग्रुप सहित कोडरमा के 17 समूहों में 36 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली से हुई. प्रत्येक समूह के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किये गये. ई-लॉटरी प्रक्रिया में 122 आवेदक शामिल हुए. प्रक्रिया से सरकार को आवेदक शुल्क के रूप में 32 लाख 90 हजार रुपये, जमानत राशि के रूप में छ: करोड़ तीन लाख चार हजार 412 रुपये और अग्रिम उत्पाद परिवहन के रूप में नौ करोड़ चार लाख 56 हजार 609 रुपये एवं वार्षिक अनुज्ञा शुल्क के रूप में 26.10 लाख का राजस्व प्राप्त होगा. उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड़ ने बताया कि 25 अगस्त तक कागजातों की जांच की जायेगी. इसके उपरांत निर्धारित राशि जमा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी कारण पहले नंबर पर आये आवेदक दुकान नहीं ले सकेंगे और दूसरा स्थान पर भी आये आवेदक किसी कारण इस प्रक्रिया से बाहर किये जाते हैं, तो तीसरे स्थान पर आये आवेदक के नाम दुकान का आवंटन किया जायेगा. यह सभी प्रक्रिया 29 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. एक सितंबर से लॉटरी में सफल रहे आवेदक को दुकान चलाने का लाइसेंस देने के साथ उसका संचालन शुरू किया जायेगा. इधर, लॉटरी प्रक्रिया को लेकर समाहरणालय परिसर में दिन भर गहमा गहमी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel