11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है : सिन्हा

रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा रोटरी सभागार में 37 जरूरतमंद मेघावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट के तहत उनके जरूरत के अनुसार उनके शिक्षा में काम आने वाली पुस्तक दी गयी.

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा रोटरी सभागार में 37 जरूरतमंद मेघावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट के तहत उनके जरूरत के अनुसार उनके शिक्षा में काम आने वाली पुस्तक दी गयी. सर्वप्रथम राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. संचालन रो. सुरेश जैन सेठी ने किया. कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रो. अनिल खाटूवाला ने कार्यक्रम की रुपरेखा तय की. रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, रोटरी क्लब कोडरमा जरूरतमंद मेधावी छात्रों को शिक्षा का अलख जगाने के लिए सभी प्रकार के सहयोग और आर्थिक मदद के लिए संकल्पित है. पूर्व अध्यक्ष महेश दारूका, संगीता शर्मा, प्रदीप हिसारिया, प्रो. वीरेंद्र सिंह, कुमार पुजारा, सागर सिन्हा ने अपने संबोधन से बच्चों को मार्ग निर्देशन दिया. स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाले पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश जैन पांडया ने स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट के डायरेक्टर विकास सेठ एवं अध्यक्ष संजीव अग्रवाल की प्रशंसा की. स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को क्रमवार मंच पर बुलाया. कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले रोटेरियन प्रमोद कुमार, वीरेंद्र यादव, कैलाश चौधरी, प्रदीप हिसारिया, आकाश खाटूवाला, आकांक्षा खाटूवाला, राम प्रसाद अयोध्या, पीजी जी शिव प्रकाश बगड़िया, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक पापड़ीवाल आदि के द्वारा बच्चों को पुस्तक दी गई. रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने इस कार्य के लिए सभी की प्रशंसा की. इस स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट में लगभग 100 बच्चों ने अपना आवेदन दिया था जिसमें 45 बच्चों को इंटरव्यू के द्वारा स्वीकृत किया गया. इंटरव्यू लेने वाले में प्रो. वीरेंद्र सिंह, प्रो. रामशरण यादव, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप हिसारिया, प्रो. जेपी सिंह, सीएस चौरसिया, आरएन सिंह थे. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि ज्ञान दान सबसे बड़ा दान है, बच्चे पढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel