11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलोकरी व मकतपुर गांव में सड़क का शिलान्यास

क्षेत्र के विकास का आइना होती हैं सड़कें

क्षेत्र के विकास का आइना होती हैं सड़कें जयनगर. विधायक अमित कुमार यादव ने प्रखंड के तिलोकरी व मकतपुर गांव में लाखों की लागत से बनने वाली सड़कों का गुरुवार को शिलान्यास किया. इस दौरान तिलोकरी गढवाटांड़, पिसपिरो में आरइओ रोड आम पेड़ से आंगनबाड़ी तक 18,67,255 रुपये तथा मकतपुर में 13 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जयनगर का कोई भी क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित नहीं रहेगा. सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का आइना होती हैं. सभी आवश्यक योजनाओं को प्रमुखता के आधार पर धरातल पर उतारा जायेगा. जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने कहा कि जयनगर पूर्वी व जयनगर मध्य तथा अन्य पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. मौके पर जेई अजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, संवेदक उमेश सिंह, बालमुकुंद राम, मनोज कुमार यादव, नेहरू लाल साव, विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, समाजसेवी वीरेंद्र मोदी, रामपृत यादव, मुकेश यादव, नितेश यादव, संतोष पांडेय, रामसहाय यादव, भोला पांडेय, सीता राम यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel