प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. लोक आस्था और पवित्रता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ खरना सम्पन्न हुआ. छठव्रतियों ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर खरना किया. इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. रविवार को खरना का प्रासाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुगण छठव्रतियों के घर पहुंचे और भक्तिभाव से खरना का प्रासाद ग्रहण किया. विधायक के आवास पर खरना का प्रसाद के लिए पहुंचे लोग विधायक डॉ नीरा यादव रविवार शाम को पूजा अर्चना के उपरांत खरना का प्रसाद ग्रहण किया. उल्लेखनीय है कि विधायक पिछले दस वर्षों से छठ महापर्व कर रही हैं. मौके पर विजय यादव, पंकज सिंह, देवेंद्र कुमार, राजेश सिंह, अजय पांडेय, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे. विधायक ने जिलेवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. छठघाट है तैयार, व्रतियों का है इंतजार छठपूजा को लेकर जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में अवस्थित छठघाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया. घाटों के अलावे मार्गों में भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा घाटों को अलग अलग रूप देकर उसे आकर्षक बनाया गया. राजा तालाब छठघाट में नगर पंचायत विभाग द्वारा पेंटिंग करवा कर घाट को आकर्षक रूप दिया गया. वहीं न्यू मेघदूत संघ के द्वारा प्रवेश द्वार पर बनाये गये तोरण द्वार को इंडिया गेट का रूप दिया गया. वहीं बरसोतियाबर पूजा समिति के सुजीत सिंह के नेतृत्व में अरघौति नदी छठघाट को विद्युत के रंगीन झालरों, ट्यूब लाइट समेत अन्य रंग बिरेंगे लाइट से सजाया गया है. साथ नदी के बीचोंबीच बनाये गए कमल फूल को रंगीन कर उसे आकर्षक रूप दिया गया है. मौके पर नरेश मण्डल, रौशन कुमार , कुणाल कुमार सिंह, बादल सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद थे. घाटों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद छठपूजा को जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर जिले के सभी घाटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. गहरे जलाशयों और तालाबों में सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर चेजिंग रूम बनाया गया. उपायुक्त ऋतुराज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के संयुक्त निर्देश पर घाटों में पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों में भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

