12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

शहर के झंडा चौक पर रविवार को केंद्र सरकार की ओर से बिल लाने के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया.

झुमरीतिलैया. झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में शहर के झंडा चौक पर रविवार को केंद्र सरकार की ओर से बिल लाने के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. पार्टी नेताओं ने कहा कि इस संविधान के 130 में संशोधन के अंदर जो तथ्य दिखायी दे रही है, उसमें मंत्री हो या मुख्यमंत्री, वह गंभीर अपराध की श्रेणी में जेल के अंदर जाता है. जिसकी सजा की अवधि पांच साल है और 30 दिन तक जमानत नहीं होती है तो 31वें दिन इस कानून के सहारे बर्खास्त कर दिया जायेगा. जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह देश के लिए काला कानून है. ऐसे कानून के लागू होने से लोकतंत्र की हत्या होगी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार के इस बिल का विरोध किया और वापस लेने की मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, मोहम्मद खलील, व्यवसाय मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार रजक, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक नवीन चंद्रवंशी, महेश भारती, दिवाकर तिवारी, अब्दुल कुदुस, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, अशोक सिंह, चंद्रदेव, उमेश यादव, मोहम्मद इरफान, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, छोटू यादव, अखिलेश कुमार, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद जावेद, प्रदीप चौधरी, गणेश राय, दिलीप कुमार गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel