जयनगर. भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बुधवार को परसाबाद पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें स्मार्ट मीटर से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पहले उन्हें 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क मिलती थी. लेकिन स्मार्ट मीटर लगते हुए अनाप शनाप बिजली बिल आने से उनका आर्थिक बोझ बढ़ गया है. स्मार्ट मीटर से लोग शोषण का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने मनमानी बिजली बिल पर रोक लगाते हुए निर्धारित दर पर बिजली बिल देने की मांग की. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे स्मार्ट मीटर खोलकर हटा देंगे. श्री मरांडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विद्युत विभाग के जीएम से दूरभाष पर बात की और उन्हें इस समस्या का समाधान का निर्देश दिया. इस दौरान जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछे जाने पर श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार बिजली सहित हर मामले में फेल है, सरकार का प्रशासन पर अंकुश नहीं है. पुलिस प्रशासन के निष्क्रिय रहने के कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. मौके पर सहदेव भदानी, आशीष राम, रवि चौधरी, पियूष मोदी, मुन्ना मोदी, मनोज मोदी, कुंदन कुमार, प्रदीप साव, गिरिडीह जिला भाजपा अध्यक्ष महादेव दूबे, जिला उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, परसाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय राणा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

