कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम की छात्रा सृष्टि वर्णवाल ने जेईई एडवांस की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. सृष्टि ने 7726वां रैंक प्राप्त किया. सृष्टि तिलैया शहर के गोमो के माइका नेट में परिवार के साथ रहती है़ उनके पिता विनोद कुमार वर्णवाल निजी कंपनियों के लेखाकार हैं और मां साधना वर्णवाल एक गृहिणी हैं. तीन भाई-बहनों में सृष्टि बीच की संतान है. सृष्टि ने बताया कि कोचिंग संस्थान से दूर रह कर यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन संसाधनों के सहारे उसने सेल्फ स्टडी की. जेईई मेंस में उसे 96.995 परसेंटाइल मिले थे. यही नहीं, इस वर्ष संपन्न 12वीं बोर्ड की विज्ञान संकाय की परीक्षा में 96.4% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान हासिल किया. सृष्टि का मानना है कि अगर लगन और समर्पण हो, तो घर में रह कर भी ऑनलाइन संसाधनों की मदद से बेहतरीन परिणाम संभव है. सफलता पर ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ व मनीष कपसीमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रधानाचार्या अंजना कुमारी सहित विजय कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है