23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलस्रोतों व पर्यटन स्थलों पर लगायें चेतावनी से संबंधित बोर्ड

मौसम विभाग की ओर से राज्य में संभावित भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है.

कोडरमा बाजार. मौसम विभाग की ओर से राज्य में संभावित भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. उपायुक्त ऋतुराज लगातार जिले के विभिन्न जल स्रोतों, पर्यटक स्थलों और गहरे जलाशयों का औचक निरीक्षक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. वहीं आकस्मिक परिस्थितियों में राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. रविवार को उपायुक्त ऋतुराज ने वृन्दाहा जलप्रपात का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य पथ से वृन्दाहा फाल तक सीढ़ियों की स्थिति, पर्यटकों की सुविधाओं और क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की. साथ ही स्थिति सामान्य होने तक सभी जलस्रोतों से कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाये रखने, जलस्रोतों व पर्यटन स्थलों पर खतरे से संबंधित चेतावनी बोर्ड लगाने, पर्यटकों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये. इसके अलावा एसडीओ रिया सिंह ने भी सुदूरवर्ती क्षेत्र मेघातरी चेकडैम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वहींसतगावां बीडीओ ने पेट्रो जलप्रपात व सकरी नदी का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया. मरकच्चो बीडीओ ने पंचखेरो जलाशय ,जयनगर बीडीओ ने बराकर नदी और चंदवारा सीओ ने तिलैया डैम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने आमजनों से जल स्रोतों के निकट नहीं जाने, कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाए रखने, मौसम से संबंधित आपात स्थिति में सावधानी बरतने और जिला प्रशासन के निर्देशों को पालन करने की अपील की. मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, सीओ हलधर सेठी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel