24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को दी गयी फायर फाइटिंग की जानकारी

छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी.

झुमरीतिलैया . आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल प्रांगण में झारखंड अग्निशमन सेवा के फायर सेफ्टी ऑफिसर समेत उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी. जिला फायर सेफ्टी ऑफिसर ब्रजकिशोर पासवान तथा बिमन कुमार मांझी ने कहा कि जिले में आग से सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आग लगने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों से अवगत कराना है. इस दौरान ठोस पदार्थ जैसे कागज, लकड़ी और कपड़ों को बुझाने के लिए पानी या कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक का उपयोग किया जा सकता है. ज्वलनशील तरल पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल और पेंट, इन्हें बुझाने के लिए फोम या ड्राई केमिकल पाउडर अग्निशामक का उपयोग किया जा सकता है. गैस और विद्युत स्रोत को बुझाने के लिए ड्राई केमिकल पाउडर या कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक का उपयोग किया जा सकता है. इन परिस्थितियों से निबटने के लिए डेमो का भी प्रदर्शन किया गया. बच्चों को धुआं से बचने के लिए जमीन के पास झुककर चलने, गीले कपड़े का उपयोग कर मुंह और नाक को ढकने, कपड़ों में आग लगने पर रोल डाउन टेक्निक का प्रयोग करने आदि की जानकारी दी गयी. बताया कि यदि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाये, तो सबसे पहले उसकी सांस और धड़कन की जांच करें. अगर सांस रुक गयी हो, तो छाती को विशेष ढंग से दबाकर और कृत्रिम सांस देने से व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. विद्यालय के प्राचार्य संजय सिन्हा ने फायर फाइटिंग टीम का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार शिक्षक बहाली

बिहार शिक्षक बहाली में लागू डोमिसाइल नीति चुनाव में कितना असरदार मुद्दा बनेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub