मरकच्चो. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आंबेडकर आयुष पार्क का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप बैठा ने किया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ डॉ राकेश कुमार सिंह, स्वास्थ्यकर्मियों व क्षेत्र की कार्यरत सहियाओं ने पार्क में गिलोय, एलोवेरा, तुलसी, पथलचट्टा, अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधे लगाये. इस दौरान डॉ प्रदीप बैठा ने औषधीय पौधे से लाभ एवं गुणवत्ता से लोगों को अवगत कराया. ग्रामीणों को भी जागरूक होने की बात कही. मौके पर डॉ राकेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विवेकानंद शर्मा, अर्जुन महतो, सतीश कुमार वर्णवाल, बिनय कुमार, राजू यादव, शंभु प्रसाद, गौरीशंकर सिंह, मिथिलेश प्रसाद, गंगाधर दास, सहिया सुनीता देवी, सरिता देवी, संजू सोनी, रेखा देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है