प्रतिनिधि,कोडरमा
ग्रिज़ली विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 11वीं के छात्रों के लिए गुरुवार को प्रेरणादायक करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया. यह सत्र कैसे बनें खुशहाल छात्र और पढ़ाई को बनायें तनावमुक्त विषय पर आधारित था. सत्र की शुरुआत प्रधानाचार्या अंजना कुमारी के स्वागत भाषण से हुई. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व खुशी क्लासेस के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान थे़ चौहान ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि शिक्षकों की भूमिका केवल शिक्षण तक सीमित नहीं होती, बल्कि वे छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण और करियर मार्गदर्शन में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. उन्होंने मुस्कान की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि जो मुस्कुराता है, वहीं सफल होता है. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति अत्यंत चिंताजनक है, जिस पर समाज और अभिभावकों को गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अंक आपकी पहचान नहीं होते, इसलिए उन्हें तनाव का कारण नहीं बनने देना चाहिए. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे कभी हार न मानें, अपनी गलतियों से सीखें और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें, क्योंकि यही सफलता की कुंजी है. विद्यालय के विद्यार्थियों पुष्प राज, आयुष कुमार, वैभव कुमार, कृष कुमार, रेहान खान, रोशन भगत, अंचल कुमारी, असद सैफ, सोनू कुमार शर्मा, ऐश्वर्या आज़ाद, आशीष कुमार यादव ने सक्रिय भागीदारी निभाई. मौके पर स्टूडेंट सर्विस सेल विंग के कोऑर्डिनेटर सुधांशु कुमार, 10वीं एवं 11वीं के शिक्षक अवनीशा आनंद, आरडी. पांडेय, संतोष कुमार, अमित दास, अमित राय, अभिषेक झा, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार यादव, आलोक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी