26कोडपी1 सूची सौंपते जिलाध्यक्ष. प्रतिनिधि, कोडरमा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को 10 हजार 215 लोगों का हस्ताक्षर की सूची सौंपी गयी. इस उपलब्धि पर प्रदेश नेतृत्व ने प्रकाश रजक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क से क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, बंधु तिर्की और कोडरमा जिला प्रभारी झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने भी प्रकाश रजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज कोडरमा जिले में कांग्रेस का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और इसका श्रेय सक्रिय, जुझारू और संगठन के प्रति समर्पित जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक को जाता है. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि प्रकाश रजक ने न केवल संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने में लगे हुए है, बल्कि युवाओं, किसानों और आम जनता को पार्टी के विचार से जोड़ने का काम भी बखूबी कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कोडरमा में कांग्रेस का जड़ अब और मजबूत हो रही है. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद, कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, असगर अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

