अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसके लिये पहल करें: प्रधान जिला जज कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों की बैठक् हुई. अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने की. प्रधान जिला जज ने अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसके लिये आवश्यक पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है, वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है. उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरूक करने को कहा. प्रधान जिला जज ने सभी बैंकों के अधिकारियों को ऋण धारकों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की, ताकि न्यायालय द्वारा भी अपने स्तर से उन्हें अपने मामले के निष्पादन के लिए सूचित किया जा सके. मौके पर प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, एलडीएम निवास कुमार, स्टेट बैंक कोडरमा बाज़ार के सतीश प्रियदर्शी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मनीष कुमार पांडेय, बैंक ऑफ बडौदा के सुजीत कुमार, इंडियन ओवरसिज बैंक के सौम्य ए. कुजूर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एकता कुमारी, इंडियन बैंक के शशि भूषण, पंजाब नेशनल बैंक के अर्जुन रविदास, यूको बैंक के प्रशांत कुमार, जेआरजी बैंक कोडरमा के मनीष भारती, एसबीआई के अमर कुमार सिंह, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अमित कुमार अग्रवाल, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार एवं अन्य बैंक के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है