28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 80 लाख की सोना लूट का 48 घंटे में खुलासा, 5 अरेस्ट, पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी

Gold Loot: कोडरमा घाटी में 80 लाख की सोना लूट का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया. एसआईटी ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूटे गए सोने के अलावा लूटकांड में प्रयुक्त दो वाहन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने लूटे गए सोने को काटने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मी और अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Gold Loot: कोडरमा बाजार, गौतम राणा-कोडरमा घाटी में बीते 15 जून की रात्रि को छपरा निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार गुप्ता से 80 लाख रुपए की 808 ग्राम सोना लूट मामले का पुलिस ने 48 घंट में खुलासा करते हुए लूटकांड में शामिल 4 अपराधियों समेत 5 को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूटे गए सोने में से करीब 70 लाख रुपये के 673.7 ग्राम सोना को बरामद किया है. इसके अलावा लूटकांड में प्रयुक्त इर्टिका कार BR27U9580 और एसयूवी कार BR21P 2902 को बरामद किया है.
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी. मौके पर एसपी के अलावा एसडीपीओ अनिल कु सिंह ,डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार, थाना प्रभारी विकास पासवान, एसआई प्रेम कुमार, अभिमन्यु पड़िहारी अरुण कु सिंह, रोहित कु सिंह आदि मौजूद थे.

इन्हें पुलिस ने किया है गिरफ्तार


गिरफ्तार अपराधियों में अमन कुमार (पिता राजेश कु चौधरी), सोनू कुमार (पिता अनिल प्रसाद यादव), नीतीश कुमार (पिता स्व रामनाथ सिंह), टिंकू कुमार (पिता स्व कृष्णा सिंह) चारों (पुरानी बस स्टैंड रजौली, जिला-नवादा, बिहार) और मो कासिम उर्फ गोरे (पिता स्व अमीनुद्दीन सत्ती, स्थान रजौली, नवादा, बिहार) के नाम शामिल हैं. पकड़े गए अपराधियों में से टिंकू कुमार पर 20 हजार रुपये लेकर लूटे गए सोने में से 100 ग्राम सोना काटने का आरोप है.

एसआईटी ने छापेमारी कर दबोचा


कोडरमा एसपी ने बताया कि बीते 15 जून की रात्रि को कोडरमा थाना क्षेत्र के ताराघाटी के समीप सोनार पट्टी थाना टाउन जिला छपरा बिहार निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक कु गुप्ता (पिता गोपाल जी प्रसाद) से अपराधियों ने 80 लाख रुपये के 808 ग्राम सोना लूट लिए थे. घटना को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 98/25 में मामला दर्ज किया गया था. एसआईटी का गठन किया गया था. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की चारों स्पेशल टीमें त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के धरपकड़ को लेकर झारखंड-बिहार के विभिन्न सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की.

पुलिस पदाधिकारियों को अवार्ड की घोषणा


एसपी ने बताया कि एक बड़े लूटकांड के उद्भेदन में एसआईटी के पुलिस पदाधिकारियों और तकनिकी सेल के कर्मियों ने जिस तरह से तत्परता दिखाते हुए कांड का उद्भेदन किया है. वह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को 2-2 हजार रुपए और कर्मियों को एक-एक हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट का JSSC को निर्देश, शपथ पत्र में टेबुलर चार्ट में दें अनुशंसित अभ्यर्थियों का डाटा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
Senior Journalist with more than 10 years of experience in Print and Digital media. Laadli Media award winner.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel