नहाय खाय के साथ शुरू होगा सूर्य उपासना का महा पर्व, बाजार में बढ़ी रौनक
प्रतिनिधि
झुमरीतिलैया. सूर्य उपासना का पावन महापर्व छठ इस वर्ष शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. इस दिन व्रती स्नान कर शुद्ध सात्विक भोजन कद्दू, अरवा चावल, चना दाल, केला और कोहड़ा का प्रसाद ग्रहण करेंगे. छठ पर्व के दौरान घर-आंगन से लेकर मन और तन की पूर्ण शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पर्व को लेकर व्रतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को बाजारों में विशेषकर कद्दू की खरीदारी जोरों पर रही. नहाय-खाय के साथ ही सूर्य उपासना की यह तपस्या-पूर्ण परंपरा औपचारिक रूप से शुरू हो जायेगी.
खरना के बाद 36 घंटे का होगा निर्जला उपवाससूप-दउरा की बढ़ी मांग, दाम में उछाल
झंडा चौक सहित विभिन्न बाजारों में सूप, दउरा, खचिया की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. बांस से बनी ये सामग्री छठ पूजा में विशेष महत्व रखती हैं. इस बार दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सूप 120 से 140 रुपये, छोटी टोकरी 50 रुपये, बड़ी टोकरी 120 रुपये, हाथ का पंखा 40 रुपये और दउरा 150 से 500 रुपये तक बिक रहा है. मंडियों में केला, सेव, संतरा समेत अन्य फलों की भारी मांग से बाजार फलों से पट गए हैं.
घाटों की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी जोरों पर नगर पर्षद ने छठ घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी प्रबंधक लेमान्शु कुमार और रणधीर वर्मा स्वयं सफाई कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. जेसीबी की मदद से घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों को समतल किया जा रहा है. अधिकतर घाटों पर स्थाई चेंजिंग रूम तैयार हैं, जबकि अस्थायी चेंजिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं. जहां जलस्तर अधिक है, वहां बांस की बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. सफाई निरीक्षक राजू राम और मिल्टन टंडन के नेतृत्व में पूरी टीम मुस्तैदी से काम में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

