कोडरमा. श्रद्धा, सेवा और भक्ति का महापर्व सावन शुक्रवार से शुरू हो रहा है. सावन की पहली सोमवारी को कांवरिया बोल बम के जयघोष के साथ देवघर के लिए रवाना होगा. रास्ते में सेवा भाव से ओत प्रोत शिव भक्त उनके स्वागत को तैयार रहेंगे. पिछले 12 वर्षों से झुमरीतिलैया के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में भी सावन की तैयारी कर ली गयी है. इस वर्ष भी कोडरमा के रास्ते से कूच करनेवाले कांवरियों के लिए नि:शुल्क भोजन व विश्राम के साथ ही भजन की व्यवस्था की गयी है. एक माह तक शिव वाटिका परिवार कांवरियों की सेवा में लगा रहेगा. शिविर के संचालक सुजीत लोहानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी कांवरियों के लिए यहां नि:शुल्क भोजन, चाय-पानी, औषधि और विश्राम की संपूर्ण व्यवस्था की गयी है. स्वयं 21 वर्ष तक पैदल कांवर यात्रा कर चुके सुजीत के अनुसार बाबा बैद्यनाथ के पवित्र शिवलिंग पर जल चढ़ाकर उन्होंने सेवा और समर्पण की अनुभूति की है. श्रद्धालुओं को देते हैं सेवा का निमंत्रण: सेवा की भावना ऐसी है कि पूरे सावन माह शिव वाटिका में कार्यरत सेवकस्वयं सड़क पर खड़े होकर कांवरियों से विश्राम का निवेदन करते हैं. वाटिका के अंदर भक्तों के लिए देवी-देवताओं का दरबार सजाया जाता है. यहां भजन गायकों की प्रस्तुति होती है. सफर की थकान भुला कांवरिया भक्ति रस में झूम उठते हैं. सुजीत लोहानी ने बताया कि प्रति दिन संध्या आठ बजे से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा. इसमें स्थानीय कलाकार राजा चौरसिया, विनोद चौरसिया, आराधना सिंह, पश्चिम बंगाल दुर्गापुर से सुमिता विश्वास (रुम्पा), कुल्टी से सुदर्शन यादव एवं स्थानीय भजन मंडली की ओर से भजन की प्रस्तुति की जायेगी. शिविर में देवघर जानेवालों के साथ राजगीर, रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर जानेवाले भक्तों की भी सेवा की जाती है. शहर के कई डॉक्टर शिविर में नि:शुल्क सेवा देते हैं. सुजीत ने बताया कि सेवा में पत्नी मंजुला सोनी, बच्चे प्रत्यूष लोहानी, दर्पित लोहानी आदि का सहयोग रहता है. साथ ही बाबा निवास शिव वाटिका परिवार के रिकेश कुमार रजक, पवन सिंह, शिव, पप्पू भदानी, राजेश भदानी, आदित्य कपसीमे व अन्य खास भूमिका निभाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है