सतगावां. थाना क्षेत्र के माधोपुर में शुक्रवार की देर रात 10 बजे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सनोज पांडेय व अनिल पांडेय के बीच मारपीट की घटना घटी. इसमें सनोज पांडेय, सुनील यादव, नवीन पांडेय घायल हो गये. वहीं सनोज पांडेय का पेट फट जाने से आंत बाहर आ गया. घायलों को घरवाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सनोज पांडेय को कोडरमा रेफर किया गया. वहां स्थिति नाजुक देख रांची रिम्स रेफर किया गया. घटना को लेकर सुनील यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है. थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है